बक्सर खबर। एआईएसएफ एव ऐप्सो के बैनर तले आज शहर में धिक्कार मार्च निकाला गया। प्रदर्शन कर रहे युवा व छात्र उत्तर प्रदेश के आगरा में संजली को जिंदा जलाये जाने की घटना को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। किला मैदान से पी पी रोड होते हुए भगत सिंह पार्क तक प्रदर्शन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मधु कुमारी ने की। मार्च में “मोदी योगी मुर्दाबाद” संजली को न्याय दो आदी नारे लग रहे थे। अंत में भगत सिंह चौक पर सभा हुई जिसमें एआईएसएफ जिला सचिव बब्लू राज ने कहा कि जबसे योगी सरकार सत्ता में आई है। हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।
आपराधियो का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिन दहाड़े छात्रा को जला दिया जाता हैं। अपराधि बेखौफ घूम रहे हैं और इनकी सरकार में केवल अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। मधु कुमारी ने कहा कि मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ सत्ता में आई जबकि आज सबसे ज्यादा असुरक्षित बेटियां हैं। इस मौके पर ऐप्सो जिला सचिव विमल कुमार, मनीषा कुमारी, पृथ्वीराज, अमरेश, राधेश्याम, बृजेश सिंह, निक्कू साह, कौशल कौशिक, विकास ठाकुर
,गणेश गौतम, चदन कुमार, रितेश, रेहान इदरीसी, बादल गुप्ता इत्यादि लोग शामिल रहे।






























































































