– पहले भी राजपुर से ऐसा ही एक और वीडियो हुआ था वायरल
बक्सर खबर। मैं तुम से भी बड़ा दबंग इस बात का मतलब एक वायरल वीडियो से है। क्योंकि जिले में इन दिनों हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो व्हाट्सएप और फेसबुक पर दौड़ रहा है। कथित तौर पर कहां जा रहा है यह वीडियो राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत का है। जो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ऐसा लग रहा है कि किसी के घर शादी का माहौल है। गांव के लोग उस शादी समारोह में इकट्ठा है। महिलाएं और बच्चे भी हैं। तभी एक मुंह बांधे शख्स हाथ में राइफल उठाता है, और दे दनादन ताबड़तोड़ राइफल की मैगजीन खाली करता है।
वीडियो में लोग मना करते भी नजर आ रहे हैं। फिर भी वह शख्स किसी की नहीं सुनता है। तब तक फायरिंग करता है, जब तक कि उसके राइफल की मैगजीन से गोलियां खत्म नहीं हो जाती। सवाल सिस्टम पर भी है। क्या पुलिस प्रशासन के पास यह वायरल वीडियो नहीं पहुंचता। यदि पहुंचता है तो इस पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? आपको बता दें कि इससे पहले भी एक फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। कहां जा रहा था, वह वीडियो भी अकबरपुर पंचायत का ही था।
तो सवाल यह उठता है कि क्या इस तरह की फायरिंग लोग अपनी दबंगई दिखाने के लिए करते हैं? अपना अपना वर्चस्व दिखाने का यही तरीका है या वाहवाही लुटने का । शादी ब्याह हो या किसी किसी भी तरह के आयोजन, हर्ष फायरिंग करना कानूनन अपराध है । लेकिन लोग अपनी दबंगई दिखाने के लिए हथियार लहराते हुए कानून को ठेंगा दिखाते अक्सर भीड़ भाड़ में फायरिंग कर ही देते हैं। जो कभी कभार घातक भी साबित हो जाता है। इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए।


































































































