विंध्याचल राय फिर से भाजपा लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष

0
118

छात्र राजनीति से लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता तक का सफर, अब दोबारा मिली कमान                                          बक्सर खबर। पटना विश्वविद्यालय के पूर्व एबीवीपी छात्र नेता और पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्याचल राय को एक बार फिर भाजपा लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के सह-संयोजक दीपक यादव ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति समर्पित विंध्याचल राय ने एबीवीपी के मंच से छात्र राजनीति में सक्रिय रहते हुए युवाओं की समस्याओं, शिक्षा सुधार और छात्र हितों के मुद्दों को मजबूती से उठाया। बाद में पटना हाई कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में उन्होंने पेशेवर पहचान के साथ-साथ वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई।

प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपने पिछले कार्यकाल में विंध्याचल राय ने गांव से लेकर जिला स्तर तक कानूनी जागरूकता फैलाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को कानूनी सहयोग देने के लिए एक सशक्त नेटवर्क खड़ा किया। उनकी इस पहल से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिली। दीपक यादव ने कहा कि उनका दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनना उनके अनुभव, संघर्षशील कार्यशैली और संगठन के प्रति समर्पण का परिणाम है। उन्हें भरोसा है कि विंध्याचल राय के नेतृत्व में भाजपा लीगल सेल बिहार और ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तथा कार्यकर्ताओं के अधिकारों की रक्षा में हमेशा अग्रणी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here