बक्सर खबर। किला मैदान के सामने स्थित दरिया शहीद का सालाना उर्स मंगलवार को प्रारंभ हो गया। इससे जुड़े लोगों ने पहले दिन उर्स मेले की शुरूआत की। आयोजकों ने बताया जलसा दो दिनों तक चलता है। बुधवार को यहां शाम के वक्त कैव्वाली का आयोजन होगा। जिसमें बिहार से शाबा रंगीली और उत्तर प्रदेश के मदन वारसी एक दुसरे के आमने सामने होंगे।
जलसे को लेकर जो बैनर लगा है। उसके अनुसार हजरत दादा दरिया शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-मुबारक प्रारंभ हो चुका है। इसको लेकर सुबहानीयां कमेटी कोइरपुरवा ने अपना बैनर जारी किया है। आज के कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता पकंज उपाध्याय व मुख्य अतिथि मेराज हाशमी हैं।





























































































