नेहरू स्मारक हाई स्कूल के छात्रों का एमपी हाई स्कूल भ्रमण, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत बक्सर खबर। ट्यूनिंग प्रोग्राम के तहत मंगलवार को शहर के नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एमपी उच्च विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर एमपी हाई स्कूल का परिसर किसी उत्सव स्थल से कम नहीं दिख रहा था। विद्यालय को गुब्बारों व अन्य सजावटी सामग्रियों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। मुख्य द्वार पर भव्य स्वागत द्वार बनाया गया था। एमपी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार द्वारा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्रों ने पुष्पवर्षा कर आगंतुक छात्रों का अभिनंदन किया।
नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एमपी हाई स्कूल की पठन-पाठन व्यवस्था, अनुशासन, खेल-कूद, कक्षा कक्ष, बागवानी एवं खेल मैदान का अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब छात्रों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखकर छात्र काफी उत्साहित नजर आए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को एक-दूसरे के विद्यालयों की कार्यप्रणाली समझने का अवसर मिलता है, जिससे उनमें सीखने की जिज्ञासा और आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों एवं छात्रों के लिए जलपान की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अनुप कुमार, पुरुषोत्तम पाण्डेय, अशोक कुमार, विनोद कुमार चौबे, रुबी कुमारी, रोशनी सिंह, अनु सिंह, अनिता कुमारी, सीता कुमारी, मधु सिंह, बैकुंठ कुमार सिंह, शैल कुमारी, संगीता तिवारी, प्रियंका चौबे, स्मिता कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।



























































































