ट्रक से 6140 लीटर बीयर और विदेशी शराब जब्त

0
845

24 घंटे में दूसरी बड़ी सफलता, मध्य प्रदेश का चालक गिरफ्तार                                                              बक्सर खबर। बिहार में जबसे शराबबंदी कानून लागू हुआ शराब माफिया रोज नए-नए हथकंडे अपनाकर तस्करी करने में जुटे हुए हैं। सोमवार को एक बार फिर उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट पर जांच के दौरान भूसी की आड़ में छुपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई। जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम चेकपोस्ट पर नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक ट्रक को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक में भूसी के नीचे छुपाकर रखी गई 5959.5 लीटर बीयर और 181.44 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

इस तरह कुल 6140.94 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। टीम ने मौके पर ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बडौद निवासी वंशी कंडारा, पिता कैलाश कंडारा के रूप में हुई है। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह यह शराब आगरा से झारखंड लेकर जा रहा था। उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि रविवार को भी इसी स्थान से चप्पल के कार्टन में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की गई थी, जिसमें 600 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई थीं। अब लगातार दो दिन में दो बड़ी बरामदगी ने यह साफ कर दिया है कि शराब तस्कर कानून की परवाह किए बिना लगातार नए तरीके अपना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here