-कनपटी पर रख दी पिस्तौल, स्टेशन रोड की घटना
बक्सर खबर। बाइक सवार अपराधियों ने स्टेशन रोड चौसा में लगभग तीन लाख रुपये लूट लिए। यह घटना आज बुधवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग हुई। बिस्कोमान के कर्मचारी सोनू कुमार 2 लाख 90 हजार रुपये लेकर जमा करने बैंक जा रहे थे। बिस्कोमान का गोदाम स्टेशन के सामने स्थित है। वहां से लगभग सौ मीटर आए गए होंगे। पीछे से एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे। उन्होंने पिस्तौल कर्मचारी के उपर तान दी। मजबूरन उसे रुकना पड़ा।
हालाकि सोनू कुमार बाइक से था। लेकिन, अपराधियों ने उसे पूरी तरह कवर कर लिया। रुपये का बैग और चलते बने। कर्मी ने बताया 80 हजार रुपये कल के थे। और शेष आज के। जिसमें मैं चौसा गोला स्थित पीएनबी की शाखा में जमा करने जा रहा था। पूछताछ में यह भी पता चला कि सोनू कुमार धनसोई के निवासी हैं। हालही में उन्होंने बिस्कोमान ज्वाइन किया था। घटना के बाद नौजवान के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। लोग सांत्वना दे रहे थे। निराश होने की जरुरत नहीं। ऐसा होता रहता है।


































































































