-दुर्घटना का कारण बने वाहन की नहीं हुई पहचान
बक्सर खबर। बहन के गांव आए भाई को ट्रक वाले ने कुचल दिया। मौके पर उसकी मौत हो गई। दुर्घटना रविवार की देर शाम धनसोई पंचायत भवन के पास हुई। मौके पर पहुंची पुलिस धनसोई थाने की पुलिस ने मृतक मोहम्मद जलालु के शव को कब्जे में लेकर वार्ग को खाली कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि जलालु धनसोई बाजार के चांदनी चौक के समीप स्थित जलालपुर में अपने बहन के यहां आया था। पिछले पांच दिनों से वह यहीं था।
वह मूल रुप से रोहतास जिला के नासरीगंज का रहने वाला था। शाम में टहलने निकला था। तभी धनसोई पंचायत भवन के समीप उसे ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही उसके बहनोई जोखन मिया के घर से लोग पहुंचे। मौके पर धनसोई के थानाध्यक्ष कमल नयन पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।































































































