डीडीसी ने युवाओं से मतदान कर राज्य और देश की दिशा तय करने की अपील की बक्सर खबर। जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह किला मैदान से निकली प्रभात फेरी में सरकारी स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रातः 7 बजे उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी की शुरुआत की। फेरी किला मैदान से ज्योति प्रकाश चौक होते हुए समाहरणालय परिसर तक पहुंची। इस दौरान छात्रों ने पूरे जोश के साथ पहले मतदान, फिर जलपान।मेरा वोट, मेरा अधिकार। लोकतंत्र का पर्व, मतदान करें सर्व। युवा ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत के नारे लगाए।
इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य हर योग्य मतदाता को मतदान के प्रति प्रेरित करना है। खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से अपील की गई कि वे मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें, क्योंकि यही राज्य और देश की दिशा तय करता है। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सह स्वीप के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता और रैली का मकसद अधिक से अधिक लोगों को मतदान से जोड़ना है। वहीं स्वीप आईकॉन ने युवाओं को लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति बताया और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका अहम होगी।



































































































