—-मकर संक्रांति से पहले सभी वार्डो में जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचेगी मदद, चेयरमैन कैमरून निशा खुद संभालेंगी कमान बक्सर खबर। पूरा जिला इन दिनों कड़ाके की शीतलहर की चपेट में है। ठंड का प्रकोप ऐसा है कि खासकर शहरी इलाकों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए रात काटना मुश्किल हो गया है। जिनके पास न गर्म कपड़े हैं, न ठंड से बचने के पर्याप्त साधन, वे जैसे-तैसे सर्द रातें गुजार रहे हैं। ऐसे हालात में नगर परिषद बक्सर की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है। नगर परिषद की सभापति कैमरून निशा ने बताया कि शीतलहर से प्रभावित गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए नगर परिषद ने अच्छी क्वालिटी के 10,000 कंबलों की खरीदारी की है। यह कंबल जल्द ही नगर परिषद क्षेत्र के सभी 42 वार्डों में चिन्हित परिवारों के बीच वितरित किए जाएंगे। कंबल वितरण का यह अभियान मकर संक्रांति से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
सभापति ने बताया कि कंबल वितरण केवल औपचारिकता नहीं होगी, बल्कि संबंधित वार्ड पार्षदों के साथ चिन्हित परिवारों के घर-घर पहुंचकर कंबल दिए जाएंगे। स्वयं चेयरमैन कैमरून निशा भी वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर जरूरतमंदों को कंबल सौंपेंगी, ताकि सही लोगों तक मदद पहुंच सके। चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए नगर परिषद द्वारा पिछले वर्ष भी बड़ी संख्या में कंबलों का वितरण किया गया था, जिसे जनता ने काफी सराहा। इस वर्ष भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 42 वार्डों में कुल 10 हजार कंबल बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान नगर सरकार जनता की सरकार है और आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना उसकी जिम्मेदारी है। आगे भी ठंड, गर्मी या किसी भी आपदा के समय नगर परिषद जनता के साथ खड़ी रहेगी।




























































































