अष्टभुजी मां काली का मंचन बना शोभायात्रा का आकर्षण

0
166

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, बनारस से आई लीला मंडली ने मोह लिया मन                      बक्सर खबर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति की ओर से रविवार को मठिया मोड़ स्थित गोवर्धन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों—आईटीआई रोड, नई बाजार, अंबेडकर चौक, स्टेशन रोड, वीर कुंवर सिंह चौक से होते हुए किला मैदान रोड पहुंची और पुनः गोवर्धन धाम मंदिर में संपन्न हुई। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के पालने पर सुसज्जित झांकी, बैंड-बाजा, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं का शीतल जल, शरबत और पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

शोभायात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण बनारस से आई 12 सदस्यीय लीला मंडली रही। मंडली ने वूड स्टॉक मोड़ पर मटकी फोड़ का मंचन कर यात्रा की शुरुआत की। नई बाजार में अष्टभुजी मां काली अवतार की जीवंत लीला की प्रस्तुति ने नगरवासियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। श्रद्धालुओं ने मां काली की जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। इसके अलावा सदर प्रखंड कार्यालय के समीप शिव तांडव और वीर कुंवर सिंह चौक पर रुद्र काली का मंचन कर कलाकारों ने यात्रा में चार चांद लगा दिए। डीजे की धुन, रोशनी और ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच भगवान कृष्ण का बाल स्वरूप मोरपंखी और फूलों से सुसज्जित पालने में विराजमान रहा, जिसकी झलक पाते ही श्रद्धालु नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जय के नारों से झूम उठे।

फोटो – कृष्ण जन्माष्टमी पर निकली शोभायात्रा में शामिल जनप्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी,बबन सिंह, ओमजी यादव व अन्य

शोभायात्रा का नेतृत्व समिति अध्यक्ष श्याम जी यादव ने किया। आयोजन में गणेश यादव, वीरेंद्र यादव, तूफानी यादव, पार्षद राहुल यादव, दीपक यादव, चंदन यादव, अरुण यादव, राजू यादव, भुवर यादव आदि शामिल रहे। इस मौके पर शहर के चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, वार्ड पार्षद बबन सिंह, समाजसेवी ओम जी यादव, प्रकाश पांडेय, डॉ. श्रवण तिवारी, मुकेश कुमार, प्रेम मिश्रा, सिकंदर यादव, अजीत यादव, अजय यादव समेत हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here