चौसा में एसआईआर का निरीक्षण: डीएम ने जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश

0
324

———महिला व युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने पर खास जोर, लिंगानुपात बढ़ाकर 930 से ऊपर ले जाने का लक्ष्य                                                                      बक्सर खबर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने शनिवार को चौसा प्रखंड में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैंप में तैनात कर्मियों से अब तक प्राप्त आवेदनों और राजनीतिक दलों की ओर से आई दावा-आपत्ति की जानकारी ली। कर्मियों ने बताया कि अब तक किसी भी राजनीतिक दल से दावा-आपत्ति नहीं मिली है, लेकिन नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6 बड़ी संख्या में आ रहे हैं। डीएम ने बूथवार सारांश शीट की भी समीक्षा की। डीएम ने बताया कि चौसा प्रखंड में मार्किंग कार्य सिर्फ 63 प्रतिशत पूरा हुआ है, जो संतोषजनक नहीं है। उन्होंने एईआरओ को सख्त निर्देश दिया कि कल तक हर हाल में 100 प्रतिशत कार्य पूरा होना चाहिए।

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि 23 बीएलओ ऐसे हैं जिनकी मार्किंग 50 प्रतिशत से भी कम है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि कैंप मोड में गंभीरता से काम कराकर इसे तुरंत पूरा करें। जिला का वर्तमान लिंगानुपात 906 है। डीएम ने कहा, “इसे बढ़ाकर 930 से ऊपर ले जाना है।” इसके लिए बीएलओ और सुपरवाइजर को ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाताओं का नाम फॉर्म-6 से जोड़ने का निर्देश दिया गया। 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी योग्य युवा मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया ताकि वे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकें। डीएम ने कहा, “किसी योग्य व्यक्ति का नाम छूटना नहीं चाहिए और अयोग्य मतदाता का नाम सूची में नहीं रहना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here