सदर अनुमंडल कार्यालय में शोक सभा आयोजित

0
116

कार्यालय परिचारी मुनेश्वर प्रसाद के आकस्मिक निधन पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि                  बक्सर खबर। सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय एवं परिसर के समस्त कर्मियों के साथ एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह शोकसभा मुनेश्वर प्रसाद, कार्यालय परिचारी, अंचल कार्यालय ब्रह्मपुर के आकस्मिक निधन के उपरांत आयोजित की गई। शोकसभा में अनुमंडल पदाधिकारी ने मुनेश्वर प्रसाद के दुखद देहांत पर गहरा शोक एवं संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक कर्मठ, अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे। उनके असामयिक निधन से जिला प्रशासन को एक अपूरणीय क्षति हुई है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मुनेश्वर प्रसाद उच्च न्यायालय पटना में जिला के विभिन्न कार्यालयों से संबंधित न्यायिक कार्यों के निष्पादन में अत्यंत समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते थे। उन्होंने विशेष रूप से 22 दिसंबर को एक मामले में उच्च न्यायालय पटना में प्रतिशपथ पत्र दायर किए जाने के दौरान श्री प्रसाद द्वारा किए गए कार्य एवं उनके कर्तव्यनिष्ठ आचरण को स्मरण करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। शोक सभा के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया तथा ईश्वर से उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here