—जनसमस्याओं को लेकर सरकार पर बरसे संतोष मुखिया बक्सर खबर। ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र की तमाम स्थानीय समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सोमवार से बलुआ बाजार स्थित निमेज पुल के पास अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत कर दी। इस धरने की अध्यक्षता राजद नेता संतोष मुखिया ने की, जबकि संचालन मैंनेजर यादव ने किया। धरना को संबोधित करते हुए संतोष मुखिया ने कहा कि “बिहार में डबल इंजन की सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार, महंगाई और अफसरशाही चरम पर है। गरीब-मजदूर और महिलाएं लगातार दमन झेल रहे हैं। ब्रह्मपुर विधानसभा में न तो बेटियों के पढ़ाई के लिए कोई सरकारी महाविद्यालय है और न ही बड़ा अस्पताल। छोटे अस्पताल हैं तो उनमें डॉक्टर तक नहीं मिलते।”
उन्होंने आरोप लगाया कि 20 वर्षों से नीतीश-भाजपा की सरकार ने क्षेत्र की जनता को सिर्फ समस्याएं दी हैं। इसलिए बिहार सरकार को ‘कुंभकरणी नींद’ से जगाने के लिए यह धरना शुरू किया गया है। राजद ने रखीं ये प्रमुख मांगें: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जांच कर मुआवजा दिया जाए। बलुआ-निमेज पुल से माली डेरा तक संपर्क पथ बने। भागड़ दियर तक पुल और सड़क निर्माण हो। चौबेचक से बलुआ पुल तक सड़क बने। गोकुल जलाशय को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। किसानों को यूरिया व डीएपी उचित दर पर सरकारी निगरानी में मिले और बिजली मुफ्त हो। सिमरी बाजार को जलजमाव से मुक्त कराया जाए। दियारा इलाके में फायर स्टेशन की स्थापना हो। आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों में जल प्लांट लगे। ब्रह्मपुर में महाविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाए। धरने में शशि राय, हरेंद्र सिंह, मुन्ना यादव, रमेश रंजन यादव, विकास यादव, शिवजी सिंह, सुजीत कुमार, रंगलाल निषाद सहित अन्य लोग शामिल हुए।































































































