बक्सर खबर। दो दिन पहले सिमरी थाना क्षेत्र में मिली अधजली लाश की पहचान शुक्रवार को प्रीति कुमारी निवासी भदार, थाना सिकरौल के रुप में हुई थी। कल यह पता चला था कि उसने डेढ़ वर्ष पहले नया भोजपुर ओपी के चिलहरी गांव निवासी विक्की राय के साथ शादी की थी। पुलिस ने जब चिलहरी में रेड की तो घर वाले नहीं मिले। लेकिन, उसकी सास देवंती देवी मिली। पूछताछ शुरू हुई तो महिला पुलिस के सामने सच न छूपा सकी।
उसने बताया प्रीति अपने पिता की बड़ी बेटी थी। उसके पिता को कोई पुत्र नहीं था। पति की इच्छा थी वह अपने मायके वालों से हिस्से की जमीन उसके नाम करने को कहे। इस बात को लेकर उनके बीच अनबन थी। घटना के दिन मारपीट में उसकी मौत हो गई। शव को जलाने का प्रयास किया गया। बात नहीं बनी तो उसे दूर लेजाकर फेक दिया गया। पूछने पर यह जानकारी डुमरांव के डीएसपी ने मीडिया को दी।
पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें





























































































