नहर मार्ग के पास बैग, कपड़े और जूता मिला, पुलिस जांच में जुटी बक्सर खबर। डुमरांव में रेलवे ट्रैक के पास गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना सामने आई है। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामला डुमरांव पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग से करीब 200 मीटर पश्चिम डाउन लाइन का है। यहां 20 से 25 साल की उम्र के एक युवक का शव किनारे पड़ा मिला। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर नहर मार्ग के पास एक बैग, कपड़े और जूता–मोजा भी मिला है।
प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि ये सामान मृतक युवक का हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। शव और सामान अलग-अलग स्थानों पर मिलने से लोगों के बीच कई तरह की आशंकाएं उठने लगी हैं। क्या युवक की हत्या कर शव को फेंका गया? या कोई हादसा हुआ है? रेल प्रशासन और पुलिस ने फिलहाल किसी भी नतीजे पर पहुंचने से इंकार किया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और शिनाख्त के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा। उधर, पुलिस आसपास के इलाकों में युवक की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है और संबंधित थानों को भी इसकी जानकारी भेज दी गई है।






























































































