महादलित बस्तियों में रेडक्रॉस ने बांटी सहायता सामग्री

0
40

सदर एसडीओ की मौजूदगी में जरूरतमंद परिवारों को मिले कंबल, बर्तन सेट, बिस्किट व तिरपाल                            बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड के बालादेबा गांव स्थित महादलित बस्ती में रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने किया। इस अवसर पर ठंड से प्रभावित परिवारों के बीच कंबल, बर्तन सेट, बिस्किट, तिरपाल सहित अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई गईं, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। एसडीओ ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब, असहाय और वंचित वर्गों को राहत पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के मानवीय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज और संस्थाओं के सहयोग से ही जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाई जा सकती है।

रेडक्रॉस जिला शाखा के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने बताया कि संस्था सेवा, आपदा प्रबंधन और मानवीय सहायता के कार्यों के लिए सदैव सक्रिय रहती है तथा आगे भी जरूरतमंदों की सहायता जारी रहेगी। इसी क्रम में धनसोई स्थित महादलित बस्ती में भी रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कंबल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। यहां भी बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए सामग्री उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, राज्य प्रतिनिध सचिन कुमार, सुमित मानसिंहका, अवधेश कुमार, हनुमान अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here