बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दोषियों पर एफआईआर बक्सर खबर। जिले में बाल श्रम को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के निर्देश पर ब्रह्मपुर बाजार स्थित शिव मंदिर के पास विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान गठित धावा दल ने चार बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। धावा दल में ब्रह्मपुर, चौसा, चक्की और नावानगर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शामिल थे। बच्चों को रेस्क्यू कर जिला बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है।
प्रशासन ने बताया कि सभी बच्चों को तत्काल राहत के रूप में तीन-तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रुपये की अनुदान राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन लोगों ने बच्चों से काम करवाया था, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हर बच्चे के नाम पर 2000 रुपये का जुर्माना भी आरोपियों से वसूला जाएगा। प्रशासन ने कहा है कि जिले में बाल श्रम के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Good news