एसडीओ की छापेमारी से अवैध दवा कारोबारियों में हड़कंप बक्सर खबर। शहर में लंबे समय से चल रहे अवैध दवा कारोबार पर जिला प्रशासन ने आखिरकार सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी साहिला के निर्देश पर मंगलवार की शाम मठिया रोड, सिविल लाइन स्थित ऊँ मेडिकल हॉल में छापेमारी की गई, जहां से प्रतिबंधित और एक्सपायरी दवाइयां बरामद होने के बाद दुकान के साथ-साथ पूरे मकान को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई सदर एसडीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर और नगर परिषद के सिटी मैनेजर की संयुक्त टीम द्वारा की गई। छापेमारी के दौरान पाया गया कि मेडिकल हॉल में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से दवाओं की खरीद-बिक्री की जा रही थी।
सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। दुकान से प्रतिबंधित दवाइयों के साथ-साथ एक्सपायरी दवाएं भी मिली हैं। नियमों के उल्लंघन को देखते हुए दुकान ही नहीं, बल्कि पूरा मकान सील करने का निर्णय लिया गया। बताया जा रहा है कि यह दवा दुकान स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह की है। यह कटरा नुमा मकान है जहां उसी परिसर में शहर के चर्चित प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश तिवारी और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह का निजी क्लीनिक भी संचालित होता था। पूरे मकान के सील होने से दोनों डॉक्टरों के क्लीनिक भी फिलहाल बंद हो गए हैं। एसडीओ ने साफ कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में अवैध दवा कारोबार के खिलाफ विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जो नियमित रूप से छापेमारी करेगी। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य अवैध दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।




























































































