बीआरसी में गणित और विज्ञान शिक्षकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला बक्सर खबर। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत बीआरसी ब्रह्मपुर में शनिवार को गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रह्मपुर ने अपने कर-कमलों से किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रोजेक्ट आधारित गतिविधियां बेहद जरूरी हैं। इससे बच्चों की सीख स्थायी होती है और पढ़ाई भी रोचक बनती है।
कार्यशाला में जिला तकनीकी टीम के सदस्य अश्वनी कुमार ने बताया कि छठी से आठवीं तक गणित और विज्ञान विषय में हर माह प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण करना जरूरी है। कई बार तकनीकी जानकारी के अभाव में शिक्षक प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पाते, ऐसे में टीम उन्हें सहयोग कर फाइनल सबमिशन कराएगी। प्रशिक्षक दुर्ग मांगे ने विस्तार से समझाया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग क्या है और यह बच्चों की पढ़ाई को कैसे आसान बनाती है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि इसे बच्चों की दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कार्यशाला में शिक्षकों को यह भी बताया गया कि इको क्लब का नोटिफिकेशन कैसे अपलोड करें और इंस्पायर अवार्ड के लिए स्कूलों से बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना है।