बिना सूचना के बिजली बंद होने से व्यापारियों और आम जनता में नाराजगी बक्सर खबर। तेज गर्मी और मनमानी बिजली कटौती ने शहर में व्यापारियों और आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिला इकाई ने इस मामले में कड़ा ऐतराज जताते हुए बिजली विभाग के रवैये पर सवाल उठाया है। चेंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि बिजली आपूर्ति बाधित करने से पहले न तो कोई पूर्व सूचना दी जाती है और न ही समय का निर्धारण या कारण बताया जाता है। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को भारी परेशानी होती है, बल्कि बाजार और व्यापारिक गतिविधियां भी ठप हो जाती हैं।
व्यापारियों का कहना है कि बिजली विभाग की इस मनमानी से उनका व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। लगातार हो रही बिजली कटौती से आम लोग भी परेशान हैं, खासकर इस चिलचिलाती गर्मी में बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग से मांग की है कि बिजली कटौती का कारण सार्वजनिक करें और अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मिलकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए।