नगर परिषद क्षेत्र के गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए मिलेंगे 12 हजार रुपए

0
330

1200 लाभुकों को मिलेगा सीधा लाभ, ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य                                                                 बक्सर खबर। नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक अच्छी खबर है। ऐसे परिवार, जो अब तक शौचालय निर्माण कराने में असमर्थ हैं और खुले में शौच के लिए मजबूर हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बड़ी राहत दी जा रही है। सरकार द्वारा घरों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। बक्सर नगर परिषद की चेयरमैन कमरुन निशा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के अंतर्गत इंडिविजुअल हाउसहोल्ड लैट्रिन योजना लागू की गई है। इसके तहत नगर परिषद क्षेत्र के कुल 1200 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। इच्छुक लाभुकों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि लाभुक https://www.swachhbharaturban.gov.in/ihhl/Index.aspx वेबसाइट पर जाकर नगर परिषद कार्यालय, साइबर कैफे अथवा स्वयं के स्मार्टफोन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के समय लाभुकों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। चेयरमैन ने बताया कि इस योजना के तहत पूर्व में भी नगर परिषद क्षेत्र में शौचालय निर्माण का कार्य कराया गया है। योजना के द्वितीय चरण में नगर के विस्तारित क्षेत्रों के साथ-साथ कुछ पुराने इलाकों में भी शौचालय निर्माण कराया जाएगा। दूसरे चरण में कुल 1200 परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच की समस्या को पूरी तरह समाप्त करना है। शौचालय की उपलब्धता से न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि बीमारियों के फैलाव पर भी रोक लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here