कंटेनर में भरकर आगरा से गुवाहाटी भेजी जा रही थी शराब, चेकपोस्ट पर खुली पोल बक्सर खबर। बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु चेकपोस्ट का है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने चप्पल के कार्टन की आड़ में हो रही विदेशी शराब की तस्करी को पकड़ लिया। उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने जानकारी दी कि एक राजस्थान नंबर के कंटेनर ट्रक को जांच के दौरान रोका गया।
जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें चप्पल के कार्टन के नीचे छिपाकर रखी गई 50 पेटियों में कुल 600 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 450 लीटर है। उक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है और राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नरेश कुमार नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह इस कंटेनर को आगरा से गुवाहाटी ले जा रहा था।उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।