बक्सर खबर। शराब से भरी पिकअप गाड़ी रविवार की अहले सुबह कोरानसराय में पकड़ी गई। सूचना के अनुसार सुबह साढ़े चार बजे के लगभग बक्सर नंबर की पिकअप कोरानसराय-बगेन मार्ग पर एक दुकान के पास खड़ी थी। संभवत: उसका चालक पुलिस के गश्ती दल को देख गाड़ी खड़ी कर कहीं खिसक गया। वहां पुलिस पहुंची तो उसने पूछा गाड़ी किसकी है।

किसी ने जवाब नहीं दिया तलाशी के दौरान उसपर लदी कुल 27 पेटियां बरामद हुई। गाड़ी को शराब समेत थाने लाया गया। जहां बोतलों की गिनती के बाद पता चला इसमें बाम्बे स्पेशल शराब की कुल 1296 बोतले हैं। वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। थानाध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया सभी बोतले 180 एमएल की हैं।

































































































