-प्रशासन ने कहा कोई छोड़ गया था अस्पताल
बक्सर खबर। सदर अस्पताल में लू लगने वालों के लिए दो-तीन अलग बेड़ लगा दिए गए हैं। लेकिन, सबसे अच्छी बात यह है कि वे खाली ही रह रहे हैं। लेकिन, एक दूसरे वार्ड में दाखिल एक अन्य वृद्ध ने सोमवार को दम तोड़ दिया। हालांकि उन्हें उचित उपचार नहीं मिला। यह कहने वाला भी कोई नहीं है।
भले ही उनकी तस्वीर यह बयां कर रही थी। जिस बेड़ पर उन्हें लिटाया गया था। वहां चादर भी नहीं थी। लेकिन, जिस शहर में जिंदों की फिक्र करने वाला कोई नहीं। उहां गुजर जाने वालों के लिए कोई आवाज उठाने से रहा। खबर समाप्त हुई। वैसे इनकी तस्वीर देख अगर कोई पहचान ले तो उसकी सूचना नगर थाने को दे सकता है। अन्यथा दो दिन तक शव पड़ा रहेगा। खबर समाप्त हुई।


































































































