-गल गया था शरीर, कपड़े देख परिजनों ने की शिनाख्त
बक्सर खबर। राजपुर थाना के सगरांव बधार से सोमवार सुबह किसानों ने खेत में शव को देखा। जो लगभग सड़ चला था। उससे बदबू उठ रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शव को कब्जे में लेने पहुंची पुलिस ने उसका हुलिया देखा तो ग्रामीण चौकीदारों को सूचना दी गई। पता चला आठ-दस दिन पहले एक वृद्ध खरपुरा गांव से लापता है। इसकी सूचना परिवार वालों ने दी थी। उन्हें इत्तला किया गया।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उनके कपड़े देख उनकी पहचान की। बताया उनका नाम रकीब अंसारी (60) है। पंचनामा के उपरांत पुलिस ने परिजनों की पहचान पर शव उन्हें सौंप दिया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि खेत में लगी फसल काटने किसान जब उस ओर गए तो बदबू के कारण उन्हें अनहोनी का एहसास हुआ। जब लोग पास पहुंचे तो देख कर दंग रह गए। यह तो किसी व्यक्ति का शव है। खबर गांव में आग की तरह फैली। खेत में होने के बावजूद उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए।



































































































