एमवी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च

0
125

नए और आधुनिक स्वरूप में रिवैम्प कर प्रधानाचार्य प्रो. केके सिंह ने किया शुभारंभ                                      बक्सर खबर। शहर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार को https://mvcollegebuxar.ac.in को नए और आधुनिक स्वरूप में रिवैम्प कर विधिवत रूप से लॉन्च किया गया। इस वेबसाइट का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. कृष्णा कान्त सिंह ने अपने कर-कमलों द्वारा किया। यह गरिमामयी कार्यक्रम प्रधानाचार्य कक्ष में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कृष्णा कान्त सिंह ने कहा कि नई वेबसाइट को आधुनिक तकनीक, उपयोगकर्ता-अनुकूल डिजाइन एवं अद्यतन शैक्षणिक सूचनाओं से सुसज्जित किया गया है। इससे छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षकों को महाविद्यालय से संबंधित समस्त जानकारी सरल एवं सुगम रूप से उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर पाठ्यक्रम, प्रवेश, परीक्षा, नोटिस, शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां तथा महाविद्यालय की उपलब्धियों से जुड़ी जानकारियां सुव्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत की गई हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने वेबसाइट के नए स्वरूप की सराहना करते हुए इसे डिजिटल युग में महाविद्यालय की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। शिक्षकों ने आशा व्यक्त की कि यह पहल शैक्षणिक कार्यों में पारदर्शिता, सूचना के त्वरित आदान-प्रदान तथा महाविद्यालय की शैक्षणिक पहचान को और अधिक सुदृढ़ करेगी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुजीत कुमार यादव, डॉ. पंकज कुमार चौधरी, डॉ. रवि प्रभात, डॉ. सैकत देवनाथ, डॉ. अरविन्द कुमार वर्मा, डॉ. रासबिहारी शर्मा, डॉ. योगर्षि राजपूत, डॉ. अवनीश कुमार पाण्डेय, डॉ. नवीन शंकर पाठक, डॉ. प्रियरंजन चौबे, डॉ. अर्चना राय, डॉ. छाया चौबे, डॉ. विरेन्द्र कुमार, डॉ. आलोक कुमार चतुर्वेदी, डॉ. दीपक कुमार शर्मा, डॉ. अमन कुमार सिंह, डॉ. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति मोर्या, डॉ. रवि कुमार ठाकुर, डॉ. सुमन श्रीवास्तव, डॉ. इसरार आलम, डॉ. जय प्रकाश मिश्रा, डॉ. सीमा कुमार, डॉ. अर्चना पांडे सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here