काशी के पंडितों ने किया पूजन, सरकारी स्तर पर महाआरती कराने की मांग बक्सर खबर। पवित्र सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन के अवसर पर ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम के शिवगंगा सरोवर पर गंगा समग्र शिवगंगा सरोवर समिति और मंदिर पुजारी समिति के संयुक्त तत्वावधान में काशी के दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर भव्य संगीतमय महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए।महाआरती का संचालन काशी से पधारे पंडित आचार्य मोहित उपाध्याय, पीयूष शुक्ला, पंडित शिवम उपाध्याय, मनीष तिवारी और अंशु उपाध्याय ने किया। सहयोग में वटुक पं. मनी पांडेय, पं. सदानंद पांडेय, पं. रौशन पांडेय, पं. अमित पांडेय, पं. रिशु पांडेय और पं. कमल तिवारी मौजूद रहे।
आरती से पहले शिवगंगा सरोवर का पूजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद, प्रांत बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र भाई त्यागी, ब्रह्मपुर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश महतो समेत कई गणमान्य अतिथियों ने किया। राजेंद्र प्रसाद ने गंगा और सभी जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि यह अभियान समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद जरूरी है। उपेंद्र त्यागी ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने प्लास्टिक का बहिष्कार, पेड़ लगाने और पानी बचाने की अपील की।

समिति के संयोजक पं. शंभूनाथ पांडेय ने बताया कि महाआरती समाज, मंदिर समिति और नगर पंचायत के सहयोग से चल रही है। उन्होंने ब्रह्मपुर और बक्सर के घाटों पर इस तरह के आयोजन को सरकारी स्तर पर करवाने की मांग राज्य के संबंधित मंत्रियों से की है।शिवगंगा सरोवर का नजारा भक्ति और उल्लास से भरा था। पुरुष, महिलाएं और बच्चे महाआरती की धुनों पर गोते लगाते हुए भक्ति में लीन थे। इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की भी सराहनीय भूमिका रही।