दिनभर गूंजते रहे वैदिक मंत्र, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद बक्सर खबर। डुमरांव के लाला टोली स्थित दक्षिणेश्वरी राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मां भगवती मंदिर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया, जो देर शाम तक लगातार जारी रहा। मंदिर परिसर को आकर्षक फूल-मालाओं, रंग-बिरंगी लाइटों और पारंपरिक सजावटी सामग्री से सजाया गया था। पंडितों और पुजारियों ने मां त्रिपुर सुंदरी की विशेष पूजा के लिए वैदिक मंत्रोच्चार किया। मंत्रों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, दीप प्रज्वलन और विशेष आरती में भाग लेकर सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मंदिर की खास परंपरा के अनुसार यहां केवल सूखे मेवों का ही प्रसाद चढ़ाया जाता है। पुजारी पं. किरण मिश्रा ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना लगभग 400 वर्ष पूर्व हुई थी और तब से उनके परिवार की पीढ़ियां पूजा-पाठ व तांत्रिक अनुष्ठान की परंपरा निभा रही हैं। यहां कलश स्थापना की बजाय विशेष तंत्र-साधना से माता की प्राण-प्रतिष्ठा की गई है, जो इसे तंत्र साधकों के लिए विशेष महत्व का स्थल बनाता है।