मंदिर परिसर के बाहर भव्य मेले का आयोजन, बच्चों-बुजुर्गों में उत्साह बक्सर खबर। सावन माह की पूर्णिमा पर डुमरांव नगर की आराध्य देवी मां डुमरेजनी का वार्षिकोत्सव पूजन शनिवार को पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा-भाव के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर रात तक लगातार बनी रही। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी मंदिर परिसर के बाहर भव्य मेले का आयोजन हुआ। सड़क के दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक सजी दुकानों ने पूरे माहौल को उत्सवधर्मी बना दिया। खिलौनों, प्रसाद, पूजा सामग्री, घरेलू सामान और खानपान के स्टॉल पर दिनभर खरीदारी होती रही। बच्चों ने झूलों और खिलौनों का लुत्फ उठाया, तो बुजुर्ग भी मेले की रौनक देखने से खुद को रोक नहीं पाए।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति ने विशेष इंतजाम किए थे। पूरे परिसर और मुख्य मार्गों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से भक्ति गीत और जरूरी घोषणाएं प्रसारित होती रहीं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ समिति के स्वयंसेवक तैनात रहे, जबकि एक हेल्प डेस्क से हर जरूरत की जानकारी और सहायता मिलती रही। मां डुमरेजनी के दर्शन के बाद श्रद्धालु पास के हनुमान मंदिर में भी माथा टेकते नजर आए। परिवार सहित लोग घंटों मेले में घूमते, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेते और झूलों का आनंद उठाते रहे। जैसे-जैसे शाम ढली, श्रद्धा और उल्लास का माहौल और गहराता गया।