-चार जनवरी को घर से निकल गया था अकेले, परिजन परेशान
बक्सर खबर। चौथी कक्षा का छात्र रोशन राजभर लापता हो गया है। इसकी उम्र लगभग 11-12 वर्ष है। सूचना के अनुसार चार जनवरी को अपराह्न चार बजे के लगभग वह घर में मौजूद अपनी छोटी बहन से यह कहकर गया कि मैं कुछ देर में वापस लौट कर आउंगा। यह डुमरांव थाना के ग्राम रजडीहा निवासी नमोनारायण राजभर का बड़ा पुत्र है। वे गैर प्रदेश में रहकर काम करते हैं।
घर में मां के अलावा उसके तीन भाई-बहन थे। मां दिन में गंगाजल लेने बाहर गई। इसी बीच दोपहर बाद यह घर से निकल गया। इसके शरीर पर नीले रंग का जैकेट व इसी रंग का पेंट है। परिजन बच्चे को लेकर परेशान हैं। लेकिन, कहीं भी इसका सुराग नहीं मिल रहा। अगर किसी सज्जन को इसके बारे में कोई सूचना मिले तो निम्न नंबरों – 6393799101 अथवा 6204886323 पर सूचना दे सकते हैं।































































































