चिकित्सा विज्ञान में क्रांति लाएगा ऑप्टिकल सेंसर, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर ने साझा किए शोध सूत्र

0
127

एमवी कॉलेज में आधुनिक तकनीक से रोगों की सटीक पहचान और उपचार पर हुई चर्चा                              बक्सर खबर। शहर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के मानस सभागार में शैक्षणिक उन्नयन की दिशा में एक और सार्थक कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय ऑप्टिकल सेंसर फाॅर मेडिकल लाइफ रहा, जिसने विद्यार्थियों और शिक्षकों को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की नई दुनिया से रू-ब-रू कराया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में आईआईटी रुड़की के प्रो. (डॉ.) सचिन कुमार श्रीवास्तव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि किस प्रकार ऑप्टिकल सेंसर तकनीक आज चिकित्सा क्षेत्र में रोगों की पहचान, स्वास्थ्य निगरानी, सटीक निदान और प्रभावी उपचार में क्रांतिकारी भूमिका निभा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में यह तकनीक चिकित्सा विज्ञान को और अधिक सुलभ, सटीक और भरोसेमंद बनाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में शोध और नवाचार के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पंकज कुमार चौधरी, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अंतर विषयक व्याख्यान विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं और विज्ञान तथा मानविकी के बीच सेतु का कार्य करते हैं। व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने गहरी रुचि दिखाई। प्रश्नोत्तर सत्र में कई जिज्ञासु प्रश्न पूछे गए, जिनका मुख्य वक्ता ने सरल और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समाधान प्रस्तुत किया। इससे सभागार में ज्ञानवर्धक और संवादात्मक माहौल बना रहा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नवीन शंकर पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. भरत कुमार, डॉ. ब्रजेश सिंह, डॉ. सैकत देवनाथ, डॉ. सुरेश कुमार सिंह, डॉ. सुजित कुमार यादव, डॉ. रवि प्रभात, डॉ. रासबिहारी शर्मा, डॉ. अरविंद कुमार वर्मा, डॉ. अवनीश कुमार पाण्डेय, डॉ. प्रियरंजन चौबे, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना राय, डॉ. विरेंद्र कुमार, डॉ. आलोक कुमार चतुर्वेदी, डॉ. दीपक कुमार शर्मा, डॉ. अमन कुमार सिंह, डॉ. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. प्रीति मोर्या, डॉ. रवि कुमार ठाकुर, डॉ. सुमन श्रीवास्तव, डॉ. इसरार आलम, डॉ. जय प्रकाश मिश्रा, डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ. अर्चना पांडे, डॉ. विरेंद्र प्रसाद, डॉ. ओम प्रकाश आर्या, डॉ. श्वेत प्रकाश, विनायक दत्त पाठक, भोला पांडे, सुमित कुमार, बजरंगी कुमार सहित एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here