बक्सर खबर। जदयू नेता मनोज सिंह पार्टी के नए नगर अध्यक्ष होंगे। शनिवार को संपन्न हुए चुनाव के दौरान उनको सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनित किया गया। नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित शहनाई पैलेस में चुनाव के लिए बैठक हुई। नगर के चुनाव अधिकारी संजय चौधरी की मौजुदगी में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। पार्टी द्वारा जारी सूचना में कहा गया है।
उनके प्रस्तावक श्रीराम गुप्ता ने उनको नामांकन फार्म चुनाव अधिकारी को दिया। इसके उपरांत किसी अन्य ने नगर अध्यक्ष पद के लिए आवेदन नहीं किया। यह देखते हुए चुनाव अधिकारी ने उन्हें निर्वाचित घोषित किया। मौके पर पंकज मानसिंहका, सुरेन्द्र कुशवाहा, सदरेआलम, पर्यवेक्षक शैलेश ठाकुर आदि नेता उपस्थित रहे।





























































































