भगवान वामन चेतना मंच की बैठक में बनी रणनीति, 14 जनवरी को श्रद्धालुओं और अतिथियों का होगा भव्य स्वागत बक्सर खबर। मकर संक्रांति पर्व की तैयारी को लेकर शहर के नया बाजार में भगवान वामन चेतना मंच के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय उर्फ रिंकु पांडेय ने की, जबकि संचालन मृत्युंजय तिवारी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान वामन भोग का आयोजन शहर के बाईपास रोड स्थित एमजी रेजिडेंसी में किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में पहुंचने वाले अतिथियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और विभिन्न सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
बैठक में बताया गया कि मकर संक्रांति के मौके पर हर वर्ष हजारों श्रद्धालु विभिन्न क्षेत्रों से गंगा स्नान के लिए रामरेखा घाट पहुंचते हैं। ऐसे में मंच की ओर से इस पर्व को सुव्यवस्थित और भव्य रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में दयानंद उपाध्याय, प्रमोद चौबे, प्रकाश पांडेय, राकेश दूबे, कमलाकर ओझा, अभिषेक ओझा, धनंजय मिश्र, सरोज तिवारी, अवधेश चौबे, अखिलेश पांडेय सहित मंच के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



























































































