-दो दिन पहले भी एसी कोच से मिली थी 40 हजार की शराब, रेल कर्मियों पर भी शक
बक्सर खबर। शराब तस्करी का खेल पूरे बिहार में चल रहा है। लेकिन, शनिवार को जो बरामदगी हुई। उसने पूरे रेल प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ट्रेन की इंजन से 16 लीटर विदेशी शराब हुई। जिसका मूल्य लगभग 14 हजार के आस-पास है। बरामदगी आरपीएफ टीम के द्वारा की गई। पूछने पर इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया हमें गुप्त सूचना मिली थी। सवारी गाड़ी संख्या 63234 की इंजन में विदेशी शराब की खेप रखी गई है। ट्रेन जब बक्सर पहुंची तो उसके सूचना के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। जहां से विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई।
हालांकि इस आरोप में चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन, यहां एक सवाल यह उठता है। इंजन में शराब की खेप किसने रखी। बोगी या किसी अन्य जगह पर छुपाया गया होता तो और बात थी। अगर शराब इंजन में रखी है तो इसमें कहीं न कहीं रेल कर्मियों की संलिप्तता पर संदेह किया जा सकता है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 63234 सवारी गाड़ी दीनदयाल स्टेशन से पटना तक का सफर करती है। अर्थात यह शराब बक्सर से दीनदयाल जंक्शन के मध्य ही कहीं रखी गई होगी। रेल इंस्पेक्टर की माने तो दो दिन पहले भी ब्रह्मपुर मेल के एसी बोगी से 49 लीटर शराब बरामद हुई थी।
जिसका मूल्य लगभग 40 हजार रुपये होगा। ट्रेन से शराब की तस्करी कोई नहीं बात नहीं। यूपी का सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां ऐसा अक्सर देखने को मिलता है। इस मामले में अक्सर रेल पुलिस कुछ नहीं करती। यदाकदा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा शराब बरामद किए जाने की सूचना मिलती रहती है। लेकिन, यह सब कुछ किसी बड़े नेटवर्क की तरफ इशारा करता है। और शराब का अब इंजन तक पहुंचना। सिस्टम की कमजोरी को उजागर करने वाला है।






























































































