शराब डिलीवरी बॉय धराया, घर से भारी खेप बरामद

0
2358

गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई, बाइक से सप्लाई करते समय गिरफ्तारी                                  बक्सर खबर। उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना बुधवार की रात डुमरांव में बड़ी कार्रवाई में तब्दील हो गई। रात करीब 9 बजे डुमरांव थाना क्षेत्र में एक शराब डिलीवरी बॉय को दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसने विभाग को सीधे आरोपी के घर तक पहुंचा दिया। पूछताछ के उपरांत डुमरांव थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित कड़वी मोहल्ला में आरोपी के घर पर छापेमारी की गई। यहां से 10 अलग-अलग ब्रांड की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई उत्पाद इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान श्रीराम राय के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। वह सिल्वर रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (नंबर BR 44 Q 7161) से शराब की डिलीवरी देने जा रहा था, तभी उत्पाद विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से कुल 59.79 लीटर विदेशी शराब और 48.50 लीटर बीयर बरामद की गई। बरामद शराब के साथ मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। उत्पाद विभाग ने आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here