सरपंचों और प्रतिभागियों को पीपीटी के माध्यम से दी गई विस्तृत जानकारी बक्सर खबर। लालगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. देवकरण एवं डीआरडीए निदेशक प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न पंचायतों के सरपंचों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में डॉ. देवकरण ने ग्राम-जी मिशन की मुख्य विशेषताओं, उद्देश्यों और कार्यप्रणाली पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मिशन गांवों में
रोजगार सृजन, आजीविका संवर्धन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा। सत्र के दौरान सरपंचों ने मिशन से जुड़े सवाल पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर दिया गया। वहीं डीआरडीए निदेशक प्रशांत कुमार ने इस योजना के लाभ, जॉब कार्ड, विभिन्न आयोजन तथा पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ही इस मिशन को जमीनी स्तर पर सफल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया। इसमें सरपंच मनोज सिंह, बंटी सिंह, आसनारायण मिश्र, दुबे जी सहित कुल 30 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
































































































