12 जनवरी को लगेगा जॉब कैंप और अप्रेंटिसशिप मेला

0
324

टाटा मोटर्स और नवा भारत फर्टिलाइजर जैसी कंपनियां करेंगी भर्ती                                                              बक्सर खबर। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर सामने आया है। जिला नियोजनालय एवं आईटीआई के संयुक्त प्रयास से 12 जनवरी को एक ही दिन जॉब कैम्प और अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं प्रशिक्षण से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित जॉब कैम्प में Nava Bharath Fertilizer LLP भाग ले रही है। कंपनी द्वारा सेल्स ट्रेनी पद के लिए कुल 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 14,500 रुपये वेतन, साथ ही कमीशन एवं इंसेंटिव की सुविधा मिलेगी।

इस पद के लिए 20 से 40 वर्ष आयु सीमा तथा इंटरमीडिएट या उससे अधिक योग्यता निर्धारित की गई है। यह जॉब कैम्प संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई फील्ड में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित होगा। वहीं, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में SLMG Beverages Pvt. Ltd. नावागर सहित टाटा मोटर्स की जमशेदपुर, पंत नगर एवं सानंद इकाइयों द्वारा आईटीआई पास अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मेला में भाग लेने के लिए सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ सुबह 10 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है।‌ प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here