मारवाड़ी समाज की बैठक में संगठन की मजबूती और समाज उत्थान पर हुआ मंथन

0
94

प्रांतीय अध्यक्ष ने की पटना में विशाल मारवाड़ी भवन निर्माण की घोषणा, सदस्यता अभियान और सेवा कार्यों पर दिया जोर                                                            बक्सर खबर। शहर के स्टेशन रोड स्थित गोयल धर्मशाला में सोमवार को मारवाड़ी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक और स्वागत सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय पदाधिकारियों के शाहाबाद प्रमंडल भ्रमण के दौरान आयोजित हुआ।सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का मारवाड़ी समाज ने अंगवस्त्र और बुके देकर भव्य स्वागत किया। इस भ्रमण दल में प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष माता दिन अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री अंजनी कुमार सुरेका, शाहाबाद प्रमंडलीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार मानसिंहका और पटना क्षेत्रीय मंत्री दीपक अग्रवाल शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण कुमार सर्राफ को विशेष रूप से अंगवस्त्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभा के दौरान समाज के उत्थान और संगठन की मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव और घोषणाएं की गईं।

प्रमंडलीय उपाध्यक्ष पंकज मानसिंहका ने सभी सदस्यों को पहचान पत्र और सम्मेलन का पिन देने का प्रस्ताव रखा। वहीं, माता दिन अग्रवाल ने संगठन की शक्ति बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर बल दिया। प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल ने समाज के लोगों से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की। श्री बंसल ने पटना में समाज के लिए एक विशाल भवन निर्माण कराए जाने की घोषणा की, जिसका उपस्थित सदस्यों ने हर्षध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतास गोयल ने की, जबकि मंच संचालन दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव सुमित मानसिंहका सहित सुभाष गोयल, अनिल मानसिंहका, राजेश गोयल, संजय सर्राफ, देव राज कंछल, मनोज अग्रवाल, महेश भौतिका, प्रमोद अग्रवाल, बसु देव सर्राफ, शिव खेमका, पवन मानसिंह, बब्लू शर्मा, सुदीप खेतान, सोनू शर्मा, श्याम जालान, प्रकाश जोशी, सुशील मानसिंहका एवं राजेश भौतिका मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here