नशा मुक्ति दिवस पर शहर में निकली जागरूकता रैली

0
20

छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स ने दिया नशामुक्त समाज का संदेश                                                     बक्सर खबर। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला उत्पाद विभाग की ओर से स्थानीय किला मैदान से एक व्यापक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में जिला मुख्यालय के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट और अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। किला मैदान से शुरू हुई यह रैली वीर कुंवर सिंह चौक, रामरेखा घाट रोड, पीपी रोड, ठठेरी बाजार, मेन रोड होते हुए सब्जी मंडी मार्ग से पुनः किला मैदान पहुंची। पूरे रास्ते छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नारे लगाते हुए लोगों को नशा छोड़ने का संदेश देते रहे। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा ने राहगीरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

रैली के दौरान उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ और जागरूक समाज के लिए नशा त्यागना बेहद जरूरी है। नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि परिवार और समाज पर भी प्रतिकूल प्रभाव छोड़ता है। उन्होंने युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। रैली के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि नशामुक्त समाज ही स्वस्थ समाज की नींव है, और इसके लिए सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी।कार्यक्रम में डीसीएलआर, पंचायती राज पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here