– विधि व्यवस्था को चुस्त करने की चुनौती, पुराने लोगों को भेजा लाइन
बक्सर खबर। पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने जिले के पांच थानों में नए थानाध्यक्ष तैनात कर दिए हैं। नव वर्ष पर यह फेरबदल विधि व्यवस्था को चुस्त करने के लिए किया गया है। कप्तान की अनुशंसा पर डीआईजी शाहाबाद कार्यालय से जो सूची जारी हुई है। उसके अनुसार औद्योगिक में सुरेश कुमार सिंह नए थानाध्यक्ष होंगे। पूर्व से यहां की कमान देख रहे संजय कुमार दो को पुलिस लाइन भेजा गया है। ब्रह्मपुर में तैनात राहुल कुमार को एससी एसटी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि यहां के निवर्तमान थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा को पुलिस लाइन भेजा गया है।
कृष्णाब्रह्म में रवि कुमार की तैनाती हुई है। निवर्तमान थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम को पुलिस लाइन भेजा गया है। नगर थाने में तैनात विकास कुमार को धनसोई का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहां के निवर्तमान थानाध्यक्ष रितेश दुबे को पुलिस लाइन भेजा गया है। नगर थाने में तैनात प्रफुल्ल कुमार को नावानगर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहां के वर्तमान थानाध्यक्ष कुसुम केशरी को पुलिस लाइन भेजा गया है। डीआईजी कार्यालय से जारी पत्र में यह उल्लेख किया गया है। सभी पदाधिकारी अगले चौबीस घंटे में अपने पद पर योगदान करेंगे।































































































