———–एनएच पर बालू लदे अनियंत्रित ट्रेलर ने रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग बक्सर खबर। कोरानसराय थाना के खलवा ईनार के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। कसिया पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजन कुमार सिंह की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बातचीत कर रहीं रायबरेली की महिला पर्यवेक्षक प्रियंका बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों पर्यवेक्षक नेशनल हाईवे किनारे एक चाय दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी कर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान नावानगर की तरफ से आ रहे बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर चाय दुकान में जा घुसी।
ट्रेलर ने मोटरसाइकिल समेत दोनों को रौंद डाला। रगड़ लगने से रंजन कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक की पहचान खलवा ईनार निवासी श्रीभगवान यादव के पुत्र रंजन कुमार सिंह (35) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और गुस्से में सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए ट्रेलर चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। वे सड़क सुरक्षा व्यवस्था में सुधार और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही कोरानसराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। ग्रामीणों ने हादसे के लिए ट्रेलर चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है। इस घटना ने स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मचारियों और स्थानीय प्रशासन को भी भीतर तक हिला दिया है। साथी कर्मी की अचानक मौत से विभाग में शोक की लहर है। सूत्रों ने कहा प्रियंका जो रायबरेली यूपी की रहने वाली है। उसकी हालत बहुत नाजुक है। उनका बचपाना मुमकिन नहीं है।
































































































