मां काली सेवा समिति के तत्वावधान में धार्मिक आयोजन का शुभारंभ, दो अक्टूबर को होगा सामूहिक विवाह बक्सर खबर। जिले के सिमरी स्थित दुधी पट्टी में मां काली सेवा समिति के तत्वावधान में नवरात्र के पहले दिन से शुरू हुई श्रीराम कथा का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप राय मौजूद रहे। श्रीराम कथा के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा नेता प्रदीप राय ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भाईचारा और समरसता बनाए रखते हैं। उन्होंने समिति की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह दहेज प्रथा के खिलाफ एक मिसाल है और इसे हर समाज में अपनाया जाना चाहिए।
उन्होंने शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की मर्यादा और आदर्श आज भी समाज को दिशा देने का काम करते हैं। मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जीवन में मर्यादा और मूल्यों का पालन करके ही सम्मान और यश अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन आने वाली पीढ़ियों को प्रभु राम की मर्यादा का संदेश देते हैं। दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मां काली-कालरात्रि प्रांगण में पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से श्रद्धालुओं ने रामकथा का रसपान किया। कथा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से होगा जिसका समापन एक अक्टूबर को होगी। समिति ने घोषणा की है कि 2 अक्टूबर को सामूहिक दहेज-रहित विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुंवारी कन्या पूजन और भव्य भंडारे का आयोजन होगा।