बक्सर खबर : बालू की कृत्रिम किल्लत से निजात पाने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। एनएच पर दलसागर के पास सरकारी डंप बनाया गया है। जहां से निर्धारित दर पर बालू की आपूर्ति होगी। इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी ने जारी की है। प्रशासनिक स्तर से जारी सूचना में कहा गया है। 28 रुपये प्रति सीएफटी की दर से इसका विक्रय होगा। 100 सीएफटी का मूल्य 2646 होगा।
खरीददार चाहे तो बालू ले जाने के लिए अपने वाहन का प्रयोग कर सकते हैं। उसमें जीपीएस लगा होना चाहिए। यहां से शौचालय निर्माण, सरकारी योजनाओं एवं गृह निर्माण के लिए बालू प्राप्त किया जा सकता है। अधिकारिक रुप से डंप सेंटर का नंबर भी जारी किया गया है। 7050204550 पर संपर्क कर लोग बालू विक्रेता से संपर्क कर सकते हैं।
































































































