7 जनवरी को राजकीय आईटीआई में लगेगा कैंपस प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप कैंप बक्सर खबर। जिला प्रशासन और कौशल विकास विभाग के समन्वय से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है। आगामी 7 जनवरी को शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में एक विशाल कैंपस सिलेक्शन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में देश की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड शिरकत करेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मो० मसूद रशीद ने जिले के तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ स्थित प्लांट के लिए संस्थान परिसर में एक विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 600 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें टेम्परेरी वर्कमैन के लिए 300 और ट्रेनी अप्रेंटिस के लिए 300 पद निर्धारित किए गए हैं।
प्राचार्य ने बताया कि टेम्परेरी वर्कमैन पद के लिए 18 से 32 वर्ष की आयु के ऐसे युवा पात्र होंगे जिन्होंने वर्ष 2018 से 2025 के बीच आईटीआई उत्तीर्ण की है। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 14,863 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं, ट्रेनी अप्रेंटिस के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है, जिसमें 10वीं में 60 प्रतिशत अंक और आईटीआई पास होना अनिवार्य है। अप्रेंटिस के लिए मानदेय 13,480 रुपये प्रति माह निर्धारित है। इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ अपडेटेड बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और सभी मूल शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाण पत्रों के साथ उनकी छायाप्रति लाना अनिवार्य है। चयन की प्रक्रिया निर्धारित तिथि को सुबह 10:00 बजे से संस्थान परिसर में शुरू हो जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से सचेत करते हुए कहा कि यह पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी और पूरी तरह से निःशुल्क है। अभ्यर्थी किसी भी बिचौलिये या फर्जी व्यक्ति के झांसे में न आएं और सीधे संस्थान पहुंचकर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।
































































































