बक्सर खबर। स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा। यह सिर्फ कहने से नहीं होगा। इसके लिए प्रयास भी करने होंगे। इसकी पहल कुछ युवाओं ने चौसा में की है। रविवार को यहां के युवकों ने चौसा मल्लाह घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। सच ही कहा है किसी ने। काम करने वाले को ठंड नहीं लगती।
सुबह ही सुबह गंगा घाट की सफाई करने वाले इन युवाओं को आप देख सकते हैं। अपने अभियान में कितनी लगन से जुटे हैं। इस कार्य में भरत पांडेय, हरेराम वर्मा, छोटक चौधरी, श्रीराम चौधरी, सोनू चौधरी, सुजीत चौरसिया, नीरज चौरसिया, भोलू चौरसिया, दिवाकर, लालजी चौधरी, बलराम चौधरी, बरमेश्वर मलाकार आदि ने श्रमदान किया।


































































































