———-खुले तार बने हादसे की वजह, ग्रामीणों में उबाल बक्सर खबर। जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बड़का गांव में खेत की ओर जा रहे चार ग्रामीण करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर झुलस गए। इस हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजे की है। गांव के मुन्ना यादव, धर्मेंद्र यादव, देवव्रत पाल और ददन यादव रोज की तरह अपने मवेशियों को लेकर खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक खेत से गुजरते वक्त वे बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। देखते ही देखते सभी जमीन पर गिर पड़े।स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि धर्मेंद्र यादव की स्थिति गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के मुरली महतो अपने खेत की सिंचाई के लिए खुले बिजली तार का उपयोग कर रहे थे, जो हादसे की वजह बना। खुले में बिजली का ऐसा खतरनाक इंतजाम किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय पावर सब स्टेशन को फोन कर सूचना दी, लेकिन अफसरों ने न सिर्फ मौके पर आने से इनकार किया, बल्कि लिखित शिकायत लेने से भी मना कर दिया। इससे लोगों में और आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और बिजली विभाग इस तरह के खतरनाक कनेक्शन पर रोक लगाए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसी दुर्घटना का शिकार न हो।