ठठेरी बाजार के पटाखा विक्रेताओं से लाखों के पटाखे उड़ाए गए, हर साल दोहराई जाती है वही कहानी बक्सर खबर। दीपावली के उल्लास के बीच शहर के पटाखा बाजार में अवैध वसूली का काला खेल सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, शहर के एक दबंग कपड़ा व्यवसायी, जो खुद को पुलिस अधिकारियों से करीबी बताता है, ने वसूली गैंग के सरगना के रूप में पटाखा विक्रेताओं से लाखों रुपये के पटाखे जबरन वसूल लिए। बताया जा रहा है कि धनतेरस के अगले दिन और दीपावली से ठीक पहले ठठेरी बाजार में लगी दर्जनों दुकानों से इस वसूली गैंग ने ‘पुलिस पदाधिकारियों के नाम पर’ प्रत्येक दुकान से 5,000 रुपए के पटाखे रंगदारी के रूप में ले लिए। शहर में करीब 50 दुकानें थीं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये मूल्य के पटाखे जबरन उठाए गए।
एक पटाखा विक्रेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब उसने 5,000 से कम मूल्य का पैकेट बनाया तो सरगना तिलमिला उठा और गाली-गलौज करने लगा। डर के माहौल में दुकानदार ने एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता को फोन कर मदद मांगी। कार्यकर्ता के हस्तक्षेप के बाद दबंग वहां से दबे पांव खिसक गया। विक्रेताओं ने कहा कि हर साल दीपावली बाजार में इसी तरह की वसूली होती है, लेकिन डर और दबाव के कारण कोई खुलकर आवाज नहीं उठाता। पटाखा व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शहर में किसी सुरक्षित व अधिकृत स्थान पर पटाखा बाजार लगाने की व्यवस्था की जाए, ताकि एक ओर जन सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, और दूसरी ओर विक्रेताओं को रंगदारी माफिया से राहत मिले।































































































