——-खखरही गांव में हफ्तों से ट्रांसफॉर्मर खराब, फसल सूखने की कगार पर; जनप्रतिनिधि और विभाग बेपरवाह बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत स्थित खखरही गांव में बिजली संकट ने किसानों की नींद उड़ा दी है। गांव के किसान मनोज उपाध्याय, मंटू उपाध्याय, विपिन चौधरी, धर्मपाल चौधरी, पारस उपाध्याय और बबन चौबे सहित अन्य किसानों ने बताया कि बीते कई सप्ताह से गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है। इसकी सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। धान की नर्सरी सूखने की कगार पर है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं। खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और समय रहते रोपनी नहीं हो पा रही है। किसानों का आरोप है कि विभाग केवल बिजली बिल वसूली में ही रुचि लेता है, जबकि जमीनी समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है।
वहीं, स्थानीय सांसद और विधायक भी इस गंभीर मुद्दे से आंखें मूंदे बैठे हैं। गांव के लोग प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं से कोई राहत नहीं मिल रही। हालांकि बीते दो-तीन दिनों से मौसम में हल्का बदलाव आया है और थोड़ी बहुत बारिश होने से किसानों को कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन अगर जल्द ही बिजली बहाल नहीं हुई तो धान की फसल को भारी नुकसान हो सकता है।