—–लोकतांत्रिक तरीके से नई जिला कार्यकारिणी का गठन। बक्सर खबर। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला इकाई की वर्ष 2026 की पहली मासिक बैठक मंगलवार को जोश और अनुशासन के माहौल में संपन्न हुई। बैठक का सबसे अहम एजेंडा पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई जिला कार्यकारिणी का गठन करना था। इस दौरान सर्वसम्मति से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह को एक बार फिर निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया। बैठक में विचार-विमर्श के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सभी पदों पर पूर्व सैनिकों ने आपसी सहमति से जिम्मेदारियां सौंपीं। नई जिला कार्यकारिणी टीम में सचिव नायब सूबेदार मिथिलेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष: सूबेदार ललन तिवारी एवं लांस नायक मोहन यादव, कोषाध्यक्ष: नायब सूबेदार रमेश सिंह, पेंशन डायरेक्टर: हवलदार राजबली यादव, युवा ब्रिगेड अध्यक्ष: नायब सूबेदार संतोष सिंह को बनाया गया।
संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से अनुमंडल अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई। जिसमें डुमरांव अनुमंडल के अध्यक्ष सूबेदार मेजर हरिशंकर सिंह को और सदर का अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार मेजर जितेंद्र प्रसाद को बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यवाहक अध्यक्ष वारंट ऑफिसर सुभाष मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने कहा कि नई समिति जिले के सभी पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के अधिकारों के लिए पूरी मजबूती से काम करेगी। हमारा लक्ष्य यह है कि जो वीर नारियां अब तक सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं, उन्हें उनका हक दिलाया जाए। बैठक में आगामी 15 जनवरी अर्थात सेना दिवस को पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक भव्य, अनुशासित एवं गरिमामय ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के दौरान तीन नए पूर्व सैनिक नायब सूबेदार विनोद कुमार सिंह, हवलदार विजय कुमार श्रीवास्तव और कैप्टन राजीव राजन तिवारी ने संघ की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का समापन शहीद जवानों की स्मृति में दो मिनट के मौन और राष्ट्रगान के साथ किया गया।




























































































